नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 60,774 इकाई रह गई।
कंपनी की पिछले साल अप्रैल में बिक्री 63,701 इकाई रही थी।
मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमशः 44,374 और 16,400 इकाई रहा।
कंपनी ने अप्रैल 2024 में घरेलू बाजार में 50,201 इकाइयां और विदेशी क्षेत्रों में 13,500 इकाइयां बेची थीं।
बयान के अनुसार, कंपनी 1996 से अब तक भारत में उसकी कुल बिक्री का 90 लाख का आंकड़े पार कर लिया है।
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘ घरेलू बाजार विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन हम ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ को बढ़ावा देना जारी रखेंगे जो निर्यात पर कंपनी के मजबूत जोर को दर्शाता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.