scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशअर्थजगतहुंदै की बिक्री फरवरी में तीन प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई पर

हुंदै की बिक्री फरवरी में तीन प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई रह गई।

हुंदै मोटर इंडिया ने पिछले साल इसी महीने में 60,501 गाड़ियों की बिक्री की थी।

हुंदै मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 47,727 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेचीं 50,201 इकाइयों से पांच प्रतिशत कम है।

उसने इस साल फरवरी में 11,000 गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,300 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण गर्ग ने कहा, “भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद, घरेलू बिक्री के मोर्चे पर हम आशावादी बने हुए हैं। आम बजट 2025 में प्रस्तावित कर सुधार और बेहतर नकदी स्थिति बाजार में बहुत जरूरी मांग को बढ़ावा देगी।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments