scorecardresearch
Wednesday, 1 May, 2024
होमदेशअर्थजगतहुंदै, किआ ने भारत में ईवी बैटरी स्थानीयकरण के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ मिलाया हाथ

हुंदै, किआ ने भारत में ईवी बैटरी स्थानीयकरण के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ मिलाया हाथ

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दक्षिण कोरियाई मोटर वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर कंपनी और किआ कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीयकरण के लिए घरेलू बैटरी निर्माता एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की।

हुंदै मोटर समूह ने एक बयान में कहा, हुंदै मोटर कंपनी और समूह की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विस्तार योजनाओं के तहत प्रमुख भारतीय बैटरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

हुंदै मोटर और किआ के अध्यक्ष एवं प्रमुख (अनुसंधान एवं विकास) ह्युई वोन यांग ने कहा कि सरकार के कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के कारण भारत वाहन विद्युतीकरण के लिए एक प्रमुख बाजार है, जो स्थानीयकृत बैटरी उत्पादन के जरिए लागत प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करना महत्वपूर्ण बनाता है।

गौरतलब है कि हुंदै मोटर इंडिया अपना हाई-वॉल्यूम ईवी मॉडल 2025 में पेश करने की पहले ही घोषणा कर चुका है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments