scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहैदराबाद का ‘कराची बेकरी’ 100 प्रतिशत भारतीय ब्रांडः प्रवर्तक

हैदराबाद का ‘कराची बेकरी’ 100 प्रतिशत भारतीय ब्रांडः प्रवर्तक

Text Size:

हैदराबाद, आठ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मशहूर बेकरी शृंखला ‘कराची बेकरी’ का नाम बदलने से प्रवर्तकों ने बृहस्पतिवार को इनकार करते हुए कहा कि यह ‘100 प्रतिशत भारतीय ब्रांड’ है।

‘कराची बेकरी’ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं।’

इस पोस्ट के मुताबिक, ‘कराची बेकरी 100 प्रतिशत भारतीय ब्रांड है, जिसकी स्थापना 1953 में भारत के हैदराबाद में हुई थी। हमारा नाम हमारे इतिहास का हिस्सा है, हमारी राष्ट्रीयता का नहीं। कृपया हमें उसी रूप में समर्थन दें, जैसे हम हैं…एक भारतीय ब्रांड जो भारत की सेवा प्यार से कर रहा है।’

कराची बेकरी के प्रवर्तक राजेश रामनानी और हरीश रामनानी ने कहा कि इस ब्रांड की स्थापना हैदराबाद में 1953 में उनके दादा खानचंद रामनानी ने की थी, जो विभाजन के दौरान (पाकिस्तान से) भारत चले गए थे।

‘कराची बेकरी’ का नाम बदलने की मांग को लेकर विशाखापत्तनम में किए गए प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रवर्तकों ने कहा कि लोग पाकिस्तान के एक शहर के नाम पर ब्रांड का नाम होने की वजह से विरोध कर रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि यह भारत के हैदराबाद का ब्रांड है।

कराची बेकरी के मालिकों ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘इसका नाम हमारे दादा ने कराची बेकरी इसलिए रखा था कि वह विभाजन के बाद भारत आए थे।’’

इसके साथ ही प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त से समर्थन देने का अनुरोध किया।

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को एक दक्षिणपंथी संगठन के नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग की थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर इसकी एक शाखा के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments