नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारत में एचपी इंक गेमिंग पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की बिक्री 31 मार्च, 2023 को समाप्त दो साल में दोगुनी से अधिक होकर 2.85 लाख इकाई हो गई है। उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, हालांकि 2022-23 में कारोबार लगभग सपाट रहा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.31 लाख गेमिंग पीसी की बिक्री दर्ज की थी। यह वित्त वर्ष 2021-22 में दोगुनी से अधिक होकर 2.82 लाख हो गई थी।
एचपी इंडिया ने वास्तविक आंकड़ों का खुलासा किए बिना कहा कि कंपनी को इस वित्त वर्ष में भी गेमिंग पीसी की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है।
एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (ग्राहक बिक्री) विनीत गेहानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे समग्र पोर्टफोलियो में एचपी के लिए भी गेमिंग का योगदान पिछले दो-तीन साल में अचानक बढ़ रहा है। जैसा कि हम कह रहे हैं, यह इस वर्ष भी बढ़ रहा है।”
वह गेमिंग और कंटेंट निर्माण के लिए एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 सीरीज को पेश किए जाने के मौके पर बोल रहे थे।
नई पीसी शृंखला एनवीडिया जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स), इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर्स और न्यूराल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.