scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहुडको एक साल में निजी आवास वित्त क्षेत्र में कर सकती है प्रवेश: चेयरमैन

हुडको एक साल में निजी आवास वित्त क्षेत्र में कर सकती है प्रवेश: चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अगले वित्त वर्ष से निजी क्षेत्र की रियल एस्टेट कंपनियों के वित्त पोषण पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है।

इस समय हुडको रियल एस्टेट और आवास क्षेत्र के लिए निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट का वित्त पोषण नहीं करती है। इसकी गतिविधियां काफी हद तक सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली परियोजनाओं तक सीमित हैं।

रियल एस्टेट नियामक संस्था नारेडको के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बुनियादी ढांचे सहित आवास और रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में विशेष प्राथमिकताएं दी गई हैं।

उन्होंने संकेत दिया कि निजी आवास वित्त क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक परामर्श किया जाएगा।

नारेडको का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के चेयरमैन श्रीकांत बल्दी ने कहा कि राज्य में आवास परियोजनाओं के लिए स्वीकृत निर्माण रूपरेखा का नवीनीकरण अनिवार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर लगभग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और ऐसे में हिमाचल प्रदेश-रेरा ने राज्य सरकार से संपर्क कर एक बार स्वीकृत रूपरेखा को वैध बनाए रखने की मंजूरी हासिल की।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments