scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहुवावेई को एयरटेल से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर

हुवावेई को एयरटेल से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दूरसंचार उपकरण कंपनी हुवावेई को भारती एयरटेल से पारेषण नेटवर्क के रखरखाव का 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह ऑर्डर दोनों कंपनियों के बीच मौजूदा सौदे का हिस्सा है। इसके अलावा यह दूरसंचार पर राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के अनुरूप है जो पुराने अनुबंध को जारी रखने की अनुमति देता है।

सूत्र ने बताया कि सालाना रखरखाव अनुबंध के तहत हुवावेई को मिला ऑर्डर 150 करोड़ रुपये से कम है। इस बारे में हुवावेई और भारती एयरटेल को भेजे ई-मेल का फिलहाल जवाब नहीं मिला।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments