scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचएससीएल का तीसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना हुआ

एचएससीएल का तीसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड (एचएससीएल) ने शनिवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 168 प्रतिशत बढ़कर 65.21 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि का मुख्य कारण अधिक आय होना है।

एचएससीएल ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसने 24.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले की तिमाही के 776.65 करोड़ रुपये से 35 प्रतिशत बढ़कर 1,045.06 करोड़ रुपये हो गई।

आलोच्य अवधि में कंपनी का खर्च भी बढ़कर 965.59 करोड़ रुपये हो गया, जो साल भर पहले 749.36 करोड़ रुपये से अधिक था।

एचएससीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुराग चौधरी ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की है। विभिन्न रबर, पॉलिमर, फाइबर, तार और केबल, स्याही और कोटिंग अनुप्रयोगों के लिए हमारी पेशकश में वृद्धि हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments