scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने बहु परिसंपत्ति आवंटन पर केंद्रित नई पेशकश शुरू की

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने बहु परिसंपत्ति आवंटन पर केंद्रित नई पेशकश शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने बहु परिसंपत्ति आवंटन पर केंद्रित एक ‘ओपन-एंडेड’ योजना के लिए नया फंड पेश करने की मंगलवार को घोषणा की।

नई फंड पेशकश (एनएफओ) का मकसद इक्विटी तथा इक्विटी-संबंधित उपकरणों, ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों तथा सोने/चांदी ईटीएफ में धन का निवेश करना है।

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने एक बयान में कहा कि इसका मकसद दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना, अस्थिरता को कम करने में मदद करना और विविधीकरण की पेशकश करने के साथ ही मौजूदा मूल्यांकन सुविधा के आधार पर मार्केट कैप में निवेश करना है।

नई फंड पेशकश (एनएफओ) आठ फरवरी को खुलेगी और 22 फरवरी को बंद होगी। इसके बाद एक मार्च 2024 को फिर खुलेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments