scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएचपीटीडीसी का वार्षिक कारोबार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये के पार: आर एस बाली

एचपीटीडीसी का वार्षिक कारोबार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये के पार: आर एस बाली

Text Size:

शिमला, 26 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के चेयरमैन आर एस बाली ने शनिवार को कहा कि निगम का वार्षिक कारोबार पहली बार 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 107 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एचपीटीडीसी के होटलों के जीर्णोद्धार और रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि ‘‘हमने सरकार से एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 300 करोड़ रुपये के अनुदान का अनुरोध किया है, जिसे एचपीटीडीसी के होटलों के जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाएगा।’’

बाली ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लाभप्रदता को बढ़ाना और निकट भविष्य में कारोबार को 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है।

एचपीटीडीसी ने पिछले ढाई साल में अब तक की सबसे अधिक आय हासिल की है। बाली ने कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद निगम का वार्षिक कारोबार 78 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गया है। अपने इतिहास में इसने पहली बार 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।’’

बाली ने कहा कि एचपीटीडीसी अब खाद्य वस्तुओं और अन्य आवश्यक आपूर्ति को सीधे हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से खरीदेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एचपीटीडीसी और खाद्य आपूर्ति निगम के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

बाली ने कहा कि वर्ष 2022 में निदेशक मंडल की पिछली बैठक के दौरान वर्ष 2016 के संशोधित वेतनमानों के तहत कर्मचारियों को ग्रेच्युटी प्रदान करने का निर्णय लिया गया था और कर्मचारियों को कुल 41 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जबकि पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान 26 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments