scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटा

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 869 करोड़ रुपये रह गया। भण्डारण से जुड़े नुकसान से कंपनी का लाभ घटा है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2,355 करोड़ रुपये रहा था।

एचपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एमके सुराना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लाभ मुख्य रूप से मूल्य में आए उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुआ, जिससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में भंडारण लाभ की तुलना में भंडारण घाटा हुआ।’

उन्होंने भंडारण घाटे का आंकड़ा देने से इनकार करते हुए कहा कि यह नुकसान मार्केटिंग पक्ष पर था। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपनी लागत से कम पर ईंधन बेचा।

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments