नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अपनी सीएसआर परियोजना के तहत लद्दाख के करगिल की वंचित छात्राओं को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने के लिए भारतीय सेना के साथ गठजोड़ किया है।
इस परियोजना के तहत करगिल क्षेत्र की 50 छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए तैयारी कराई जाएगी। इस परियोजना को ‘करगिल इग्नाइटेड माइंड्स’ का नाम दिया गया है।
एचपीसीएल ने एक बयान में कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत लद्दाख केंद्रशासित क्षेत्र में यह परियोजना चलाई जाएगी जिसमें सेना अहम साझेदार की भूमिका निभाएगी।
इस दौरान करगिल क्षेत्र की वंचित तबके की लड़कियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके लिए चयनित छात्राओं को सेना के करगिल स्थित परिसर में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भाषा प्रेम
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.