scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतआठ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री मार्च तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ी: नाइट फ्रैंक

आठ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री मार्च तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ी: नाइट फ्रैंक

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) देश के आठ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री मजबूत मांग कायम रहने के बीच जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88,274 इकाई हो गई। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट ‘इंडिया रियल एस्टेट: आवास एवं कार्यालय (जनवरी-मार्च 2025)’ में आठ प्रमुख शहरों के प्राथमिक (नए घर) आवास बाजार में मांग में स्थिरता दिखाई गई।

नाइट फ्रैंक ने कहा कि मार्च तिमाही में नए घरों की बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88,274 इकाई तक पहुंच गई।

नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही के दौरान बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि अन्य रियल एस्टेट परामर्श कंपनियों- प्रॉपइक्विटी और एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार 2025 की पहली तिमाही में आवास की मांग में क्रमश: 23 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘कुछ क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी की चिंताओं के बावजूद रियल एस्टेट बाजार मजबूत बना हुआ है। प्रीमियम खंड की ओर निरंतर का रुझान घर खरीदने वालों की बेहतर जीवनशैली और रहने की बड़ी जगह की आकांक्षाओं को दर्शाता है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments