मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़ा है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सोमवार को जारी तिमाही आवास मूल्य सूचकांक में यह आंकड़ा दिया गया है। देश के दस बड़े शहरों में घरों का पंजीकरण करने वाले निकायों के पास उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह सूचकांक तैयार किया गया है। इसका आधार वर्ष 2010-11 है।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ’‘अखिल भारतीय एचपीआई में अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की तिमाही में 3.1 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 2.4 प्रतिशत और एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 2.2 प्रतिशत बढ़ा था।’’
एचपीआई वृद्धि अलग-अलग शहरों में अलग रही। कोच्चि में इसमें 19.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई तो चेन्नई में 4.1 प्रतिशत की गिरावट रही।
क्रमिक आधार पर अखिल भारतीय एचपीआई में अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चालू तिमाही में चेन्नई और कानपुर में एचपीआई में क्रमिक गिरावट रिकॉर्ड की गई है जबकि अन्य आठ शहरों में सूचकांक बढ़त पर रहा। सर्वाधिक 9.5 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि दिल्ली में दर्ज की गई।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.