scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशअर्थजगत‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ प्लॉट विकास कारोबार के विस्तार को 13 नए शहरों में जमीन खरीदेगी

‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ प्लॉट विकास कारोबार के विस्तार को 13 नए शहरों में जमीन खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) आवासीय भूखंडों की बढ़ती मांग से उत्साहित रियल्टी कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ अगले साल मार्च तक 30 शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के तहत प्लॉट विकास परियोजनाओं के लिए 13 नए शहरों में जमीन खरीदने की योजना बना रही है।

पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में कंपनी के संस्थापक अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 2,200 करोड़ रुपये के भूखंड बेच सकती है और 2029-30 तक 10,000 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब तक विभिन्न राज्यों में 17 स्थानों पर जमीन खरीदी है, जिनमें से 10 स्थानों पर उसने विकास और बिक्री गतिविधियां शुरू कर दी हैं।

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा फिलहाल महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मौजूद है।

उन्होंने कहा, “हम अगले छह महीनों में उन सात शेष स्थानों पर निर्माण शुरू कर देंगे, जहां हमारे पास पहले से ही जमीन है।”

महाराष्ट्र के नासिक में हाल ही में आयोजित क्रेडाई के सम्मेलन के दौरान अभिनंदन ने कहा, “हम लगातार ज़मीन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे लिए रोज़ाना की प्रक्रिया है। हम 13 नए शहरों में ज़मीन खरीदना चाहते हैं, जिसके अधिग्रहण का काम हम मार्च, 2026 तक पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने अपने बड़े भाई अभिषेक लोढ़ा के स्वामित्व वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स के साथ ‘लोढ़ा’ ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला अदालत के आदेश के बाद मध्यस्थता के अधीन है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments