scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहोंडा मोटरसाइकल ने सीबीआर 650आर बाइक का नया संस्करण उतारा, कीमत 9.35 लाख रुपये

होंडा मोटरसाइकल ने सीबीआर 650आर बाइक का नया संस्करण उतारा, कीमत 9.35 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया है। गुरुग्राम में इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है।

एचएमएसआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘सीबीआर 650आर का शक्तिशाली इंजन ‘एड्रेनालाईन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी प्रदर्शन को दर्शाता है। नयी सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं।’’

कंपनी ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments