scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमुंबई शहर में घरों का पंजीकरण फरवरी में चार प्रतिशत घटकर 9,805 इकाई पर

मुंबई शहर में घरों का पंजीकरण फरवरी में चार प्रतिशत घटकर 9,805 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) मुंबई नगर निगम क्षेत्र में घरों का पंजीकरण फरवरी, 2022 में एक साल पहले की तुलना में चार प्रतिशत घटकर 9,805 इकाई रह गया है।

संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया ने सोमवार को एक बयान में यह आंकड़ा देते हुए कहा कि फरवरी, 2021 में मुंबई निगम क्षेत्र में 10,172 आवासीय इकाइयों का पंजीकरण हुआ था।

हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी, 2022 में पंजीकृत इकाइयों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में 8,155 आवासीय इकाइयों का पंजीकरण हुआ था। इसमें नई आवासीय इकाइयों के अलावा पुराने घरों की बिक्री के आंकड़े भी शामिल हैं।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘उम्मीद के मुताबिक मुंबई संपत्ति बाजार ने लगातार मांग बनी रहने से बिक्री की रफ्तार फिर से हासिल कर ली है।’‘ उन्होंने कहा कि लोग आवास ऋण की कम ब्याज दरों और कीमतों में दी जा रही छूट से खरीद के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

बैजल ने कहा, ‘‘खासकर अपने उपयोग के लिए घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग इस मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। वे सही समय पर खरीद करने को तरजीह दे रहे हैं।’’

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments