नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-150 में पिछले साढ़े तीन साल में घरों की कीमतों में 139 प्रतिशत की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी।
एनारॉक के अनुसार, यह वृद्धि सात शहरों के 14 सक्रिय छोटे बाजारों में सबसे ज्यादा है।
एनारॉक ने बुधवार को बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता और चेन्नई के 14 सबसे सक्रिय (आपूर्ति और बिक्री के मामले में) छोटे बाजारों में संपत्ति की कीमतों और किराये के मूल्य वृद्धि के रुझानों पर एक रिपोर्ट जारी की।
आंकड़ों के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-150 में औसत कीमतें जून, 2025 में बढ़कर 13,600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं, जो 2021 के अंत में 5,700 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
गुरुग्राम के सोहना रोड पर कीमतें 74 प्रतिशत बढ़कर 6,600 रुपये प्रति वर्ग फुट से 11,500 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।
एनारॉक ने कहा, ‘नोएडा का सेक्टर-150 राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अलग है। इसकी संपत्ति का मूल्य मात्र साढ़े तीन साल में 139 प्रतिशत बढ़ गया है जो इस अध्ययन में शामिल सभी छोटे बाजारों में सबसे तेज़ है। यह बढ़ोतरी यहां की नई टाउनशिप परियोजनाओ, ग्रीनफील्ड प्लानिंग और निवेशकों के उत्साह के कारण हुई है।’
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने बताया कि 2022 और 2023 में इन सात शहरों में संपत्ति के दाम तेज़ी से बढ़े। इसके बाद, बाजार में नई परियोजनाओं के आने और खरीदारों के दाम को लेकर सतर्क होने के कारण कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रही।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.