scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशअर्थजगतएचएलएल लाइफकेयर ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

एचएलएल लाइफकेयर ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 122.47 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी।

एचएलएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बेजी जॉर्ज ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को इस राशि का चेक सौंपा।

एचएलएल का पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 35,668 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार और इस दौरान इसने 551.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

मांडविया ने बयान में कहा कि कंपनी ने महामारी के दौरान आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति की खरीद और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही कोविड-19 के प्रबंधन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग किया।

एक मार्च, 1966 को सरकार की परिवार नियोजन पहल में सहायता के लिए गर्भ निरोधकों के उत्पादन के लक्ष्य के साथ एचएलएल की स्थापना की गई थी।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments