नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) हिताची एनर्जी इंडिया ने मंगलवार को बताया कि मार्च में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 123.7 प्रतिशत बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
हिताची एनर्जी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 50.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 27.2 प्रतिशत बढ़कर 1,699.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,336.3 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर चार रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.