नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने एन वेणु को प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त करने की घोषणा की है।
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वेणु को दो दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए दोबारा नियुक्त किया गया है।
बयान के अनुसार, ‘एन वेणु, दो दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए दोबारा एमडी एवं सीईओ का पदभार संभालेंगे। नियुक्ति और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर दोबारा से उनकी नियुक्ति की गयी है।’’
कंपनी ने कहा कि वेणु की पुनर्नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.