scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदेश के पुनर्निमाण में करदाताओं का योगदान ऐतिहासिक: गडकरी

देश के पुनर्निमाण में करदाताओं का योगदान ऐतिहासिक: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) देश के पुनर्निर्माण में करदाताओं के योगदान को ‘उल्लेखनीय’ और ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ईमानदार करदाताओं की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है।

गडकरी ने ‘दूसरे टीआईओएल राष्ट्रीय कराधान पुरस्कार 2021’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कर क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में करदाताओं का योगदान बहुत ही उल्लेखनीय और ऐतिहासिक है।’’

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि करदाता दरअसल सबसे महत्वपूर्ण हितधारक होते हैं जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और यह एक कारण है जिसके चलते ईमानदार करदाता की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। हालांकि इसके साथ ही जो लोग व्यवस्था की खामियों का फायदा उठा रहे हैं उनका पता लगाना भी आवश्यक है।’’

गडकरी ने कहा कि आयकर के सरलीकरण के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments