scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मार्च में नियुक्तियां 62 प्रतिशत बढ़ीं : रिपोर्ट

देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मार्च में नियुक्तियां 62 प्रतिशत बढ़ीं : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मार्च महीने के दौरान नौकरियों में सालाना आधार पर 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तकनीकी प्रगति और चिकित्सा सेवाओं की बढ़ती मांग से प्रेरित है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

फाउंडइट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी सुरेश ने कहा, ‘‘भारत का स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जहां तकनीक और प्रतिभा, परिवर्तनकारी बदलाव ला रही है। हमारे नवीनतम आंकड़ों में कृत्रिम मेधा (एआई), डिजिटल स्वास्थ्य और सूचना विज्ञान में भूमिकाओं की मांग में तेज वृद्धि को दर्शाया गया है, जो नवाचार और रोगी-केंद्रित देखभाल की ओर एक क्षेत्रव्यापी बदलाव को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लैंगिक विविधता और समावेशन के लिए बढ़ती प्रतिबद्धता के साथ-साथ रोजगार पैदा कर रहा है।

यह रिपोर्ट इसके मासिक फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर (फिट) के आंकड़ों पर आधारित है, जो फाउंडइट.इन मंच पर ऑनलाइन नौकरियों का एक व्यापक मासिक विश्लेषण है।

इस बीच, रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कहीं अधिक है (कार्यबल का 38 प्रतिशत), फिर भी नेतृत्व की भूमिकाएं असमान रूप से पुरुष-प्रधान हैं। ऐसे पदों पर महिलाओं की संख्या सिर्फ चार प्रतिशत है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments