scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरानंदानी ग्रुप 1,000 करोड़ रु. के निवेश के साथ प्रौद्योगिकी आधारित उपभोक्ता सेवा क्षेत्र में उतरी

हीरानंदानी ग्रुप 1,000 करोड़ रु. के निवेश के साथ प्रौद्योगिकी आधारित उपभोक्ता सेवा क्षेत्र में उतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी हीरानंदानी ग्रुप ने 1,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ प्रौद्योगिकी आधारित उपभोक्ता सेवा कारोबार क्षेत्र में कदम रखा है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसका नया उद्यम ‘तेज प्लेटफॉर्म्स’ सोशल मीडिया मंचों, मनोरंजन, गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स, ई-कॉमर्स, व्यक्तिगत गतिशीलता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ब्लॉकचेन लिंक्ड समाधानों के क्षेत्र में अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

हीरानंदानी ग्रुप पहले से ही योट्टा इंफ्रास्ट्रक्टर के नाम से डेटा केंद्रों, क्लाउड कंप्यूटिंग और उपक्रम प्रौद्योगिकी की पेशकश के क्षेत्र में कदम रख चुकी है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दर्शन हीरानंदानी ने कहा, ‘‘हम प्रौद्योगिकी आधारित, नए जमाने की सेवाओं पर अपना ध्यान बढ़ा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि तेज प्लेटफॉर्म्स के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में 250 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है। तेज प्लेटफॉर्म्स का इस साल शुरुआती खर्च लगभग 1,000 करोड़ रुपये होगा और अगले दो से तीन वर्षों में यह लगभग 3,500 करोड़ रुपये होगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments