scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतपुणे में 7,000 करोड़ रुपये की टाउनशिप के लिए हीरानंदानी समूह और क्रिसाला डेवलपर्स में साझेदारी

पुणे में 7,000 करोड़ रुपये की टाउनशिप के लिए हीरानंदानी समूह और क्रिसाला डेवलपर्स में साझेदारी

Text Size:

मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) हीरानंदानी समूह ने पुणे में 105 एकड़ की टाउनशिप बनाने के लिए क्रिसाला डेवलपर्स के साथ समझौता किया है। इसका अनुमानित राजस्व 7,000 करोड़ रुपये है।

निरंजन हीरानंदानी के नेतृत्व वाले हीरानंदानी समूह ने बृहस्पतिवार को एक बयान में पुणे रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की।

समूह ने स्थानीय बिल्डर क्रिसाला डेवलपर्स के साथ 105 एकड़ का पहला संयुक्त विकास सौदा किया है। यह जमीन हीरानंदानी समूह के स्वामित्व में है।

रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कोलियर्स इंडिया ने इस संयुक्त विकास भूमि सौदे में मदद की।

यह परियोजना उत्तरी हिंजेवाड़ी में स्थित है, और इसे एकीकृत टाउनशिप नीति के तहत विकसित किया जाएगा, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और खुदरा विकास शामिल है।

बयान में कहा गया, “कुल 105 एकड़ भूमि परिसंपत्ति के लिए निवेश 2,000 करोड़ रुपये है, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 7000 करोड़ रुपये है।”

पहले चरण में, दोनों भागीदार 30 एकड़ भूमि पर 30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित करेंगे।

संयुक्त विकास सौदे के हिस्से के तहत, पहले चरण के विकास में निवेश लगभग 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसका अनुमानित कारोबार लगभग 2,100 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित विकास में अपार्टमेंट, विला प्लॉट और ब्रांडेड आवास शामिल हैं।

इस रणनीतिक संयुक्त विकास का उद्देश्य क्रिसाला डेवलपर्स की मजबूत स्थानीय विशेषज्ञता और हीरानंदानी समूह के व्यापक ब्रांड अनुभव का लाभ उठाना है।

हीरानंदानी समूह के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने कहा, “बड़ी ढांचागत परियोजनाएं मुंबई और पुणे के बीच महत्वपूर्ण अंतिम-मील संपर्क स्थापित कर रही हैं, जिससे गतिशील मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे रियल एस्टेट बाजारों में जान आ रही है।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments