नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय जस्ता संघ (आईजेडए) का कार्यकारी चेयरमैन चुना गया है। एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि मिश्रा यह पद संभालने वाले भारत और एशिया के पहले व्यक्ति हैं।
वहीं मिश्रा ने कहा, ‘‘आईजेडए के कार्यकारी चेयरमैन का पद संभालना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं अपने पूर्ववर्तियों की तरह उत्कृष्टता की परंपरा को जारी रखूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईजेडए के पास पेशेवरों की एक असाधारण टीम है और मैं जिंक की वैश्विक मांग को बढ़ाने और मानव स्वास्थ्य, फसल पोषण, टिकाऊ विकास और आधुनिक जीवन के लिए इसकी अनिवार्यता को बढ़ावा देने को मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’’
आईजेडए एक गैर-लाभकारी संगठन है जो वैश्विक जस्ता उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है। इसका मिशन शोध एवं विकास, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विशिष्ट विशेषताओं के जरिये जिंक उत्पादों और बाजारों को प्रोत्साहन देना है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.