नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान पावर ने 435 मेगावाट की डायरेक्ट करंट सौर परियोजना स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरशन लि. के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते में उत्तर प्रदेश में स्थापित होने वाली परियोजना से 25 वर्षों तक स्वच्छ बिजली की आपूर्ति शामिल है।
यह 435 मेगावाट की डायरेक्ट करंट (डीसी) सौर ऊर्जा परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2026-27 तक 22,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है।
यह परियोजना न केवल राज्य को स्वच्छ बिजली प्रदान करेगी, बल्कि नए रोजगार भी पैदा करेगी और स्थानीय समुदाय में सतत विकास को बढ़ावा देगी।
कंपनी ने अप्रैल, 2025 में एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से यूपीपीसीएल से यह परियोजना जीती थी।
हिंदुस्तान पावर के चेयरमैन रतुल पुरी ने कहा, ‘‘बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रक्रिया तेजी से शुरू हो चुकी है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी गति से आगे बढ़ रहे हैं कि परियोजना से जुड़ा हर पहलू निर्बाध और समय पर क्रियान्वित हो।’’
उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के एक 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.