scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का मुनाफा चौथी तिमाही में चार गुना होकर 45.4 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का मुनाफा चौथी तिमाही में चार गुना होकर 45.4 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 45.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसके डिजिटल कारोबार ने मजबूत आय वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 10.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 201.25 करोड़ रुपये रही, जबकि 2023-24 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 188.05 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल खर्च सालाना आधार पर 219.51 करोड़ रुपये से घटकर 208.58 करोड़ रुपये रहा।

एचएमवीएल ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय इक्विटी आधारित साधनों के जरिये इलेक्ट्रिक परिवहन कंपनी वीआईआर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 7.71 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments