scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतहिंदुजा समूह आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

हिंदुजा समूह आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Text Size:

अमरावती, तीन नवंबर (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत हिंदुजा समूह ने आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का चरणबद्ध ढंग से निवेश करने का समझौता किया है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और हिंदुजा समूह के शीर्ष प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद यह समझौता हुआ।

राज्य सरकार की सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, लंदन में हुई इस बैठक में ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान हिंदुजा समूह की भारतीय इकाई के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, यूरोपीय इकाई के चेयरमैन प्रकाश हिंदुजा और हिंदुजा रिन्यूएबल्स के संस्थापक शोम हिंदुजा उपस्थित थे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘आंध्र प्रदेश सरकार और हिंदुजा समूह के बीच राज्य में चरणबद्ध तरीके से निवेश बढ़ाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।’’

इस समझौते के तहत हिंदुजा समूह विशाखापट्टनम बिजली संयंत्र की क्षमता में 1,600 मेगावाट की वृद्धि करेगा और रायलसीमा क्षेत्र में सौर एवं पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेगा।

इसके अलावा, समूह कृष्णा जिले के मलवल्ली में इलेक्ट्रिक बस और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का एक विनिर्माण संयंत्र लगाएगा, जिससे राज्य के इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।

हिंदुजा समूह राज्य सरकार के सहयोग से राज्यव्यापी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क भी तैयार करेगा, ताकि हरित परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि हिंदुजा समूह के साथ यह साझेदारी आंध्र प्रदेश की भूमिका को नवीकरणीय ऊर्जा और टिकाऊ औद्योगिक निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में मजबूती देगी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments