scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहिंदुजा ग्लोबल को ब्रिटिश स्वास्थ्य एजेंसी से मिला 2,100 करोड़ रुपये का अनुबंध

हिंदुजा ग्लोबल को ब्रिटिश स्वास्थ्य एजेंसी से मिला 2,100 करोड़ रुपये का अनुबंध

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) की ब्रिटिश इकाई को ब्रिटिश नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण ग्राहक समर्थन देने के लिए 2,100 करोड़ रुपये मूल्य का एक अनुबंध मिला है।

एचजीएस ने रविवार को बताया कि उसकी अनुषंगी एचजीएस यूके लिमिटेड को ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) से दो वर्षों के लिए यह अनुबंध मिला है। इसके तहत कोविड-19 संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों तक पहुंचने और किसी नई महामारी या फ्लू के प्रसार से जुड़े स्वास्थ्य सुरक्षा जोखिमों में मदद मुहैया कराई जाएगी।

एचजीएस ने एक बयान में कहा, ‘यह साझेदारी पिछले हफ्ते से शुरू भी हो चुकी है। अनुबंध शर्तों के मुताबिक इस अनुबंध का मूल्य 21.1 करोड़ पौंड (2,100 करोड़ रुपये) तक रह सकता है। इस दौरान 2,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।’

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अनुबंध में विज्ञापित मूल्य के बराबर राशि ही अधिकतम खर्च की जा सकती है और कुल राशि इससे कम भी रह सकती है।

एचजीएस यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडम फॉस्टर ने कहा, ‘इस अवसर का श्रेय हमारे ब्रिटिश कारोबार के 10 वर्षों में किए गए विस्तार को जाता है। इस दौरान हमारी पहचान सार्वजनिक क्षेत्र के विशेषज्ञ के तौर पर बनी है।’

भाषा

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments