scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतहिमंता ने निवेशकों से असम में निवेश करने का आग्रह किया

हिमंता ने निवेशकों से असम में निवेश करने का आग्रह किया

Text Size:

गुवाहाटी, 18 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मुंबई के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया और इस संबंध में उन्हें राज्य सरकार के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने शुक्रवार को देश की वित्तीय राजधानी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन फिक्की द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में टाटा समूह और एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल सहित उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। 

सरमा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘राज्य में निजी निवेश को आकर्षित करने की हमारी पहल के तहत, आज मुंबई में फिक्की के एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें देश के कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए।’

उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य की अनुकूलन औद्योगिक नीति का लाभ उठाने और असम में निवेश करने का आग्रह किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments