नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड (एचएससीएल) ने शनिवार को बताया कि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में उसका कर बाद मुनाफा (पीएटी) तीन गुना बढ़कर 77 करोड़ रुपये हो गया है।
एचएससीएल ने एक बयान में कहा कि उसने वित्तवर्ष 2021-22 की इसी अवधि के दौरान 21 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी ने कहा कि पूरे वित्तवर्ष 2022-23 में उसका कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 208 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह इसमें तीन गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 834 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,029 करोड़ रुपये हो गई है।
पूरे वित्तवर्ष 2022-23 में राजस्व सालाना आधार पर 2,798 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,172 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
