scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतबागवानी में उत्कृष्टता के लिए हिमाचल को पहला पुरस्कार

बागवानी में उत्कृष्टता के लिए हिमाचल को पहला पुरस्कार

Text Size:

शिमला, 22 दिसंबर (भाषा) बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। इसके बाद उत्तराखंड और कश्मीर का स्थानहै। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि बागवानी सचिव सी पॉलरासु ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में आयोजित 14वें ‘कृषि नेतृत्व कॉन्क्लेव’ में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से सम्मान प्राप्त किया।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्राकृतिक खेती, उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण और प्रति किलोग्राम के आधार पर सेब की खरीद को बढ़ावा देने और अपनाने की पहल और उपायों के कारण राज्य को बागवानी में पहला पुरस्कार मिला।

मंत्री ने कहा, राज्य सरकार क्लस्टर विकास कार्यक्रम (सीडीपी) को लागू करने पर विचार कर रही है, जिसमें पूरे बागवानी पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने की भारी क्षमता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments