नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) वैश्विक आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिल्टन ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हिल्टन ने नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत भारत में ‘हैम्पटन बाय हिल्टन’ नाम से 75 होटल खोले जाएंगे। हिल्टन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ समझौते के तहत, पहला ‘हैम्पटन बाय हिल्टन’ होटल गुजरात, राजस्थान, पंजाब और बिहार में खोला जाएगा, हालांकि प्रस्तावित होटलों के खुलने की कोई समयसीमा नहीं बताई गई है।
हिल्टन के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष एलन वॉट्स ने कहा कि भारत में हिल्टन के लिए यह महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था और यहां का मध्यम वर्ग तेजी से बढ़ रहा है और देश में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ये सभी कारक हिल्टन के ब्रांड की मांग को बढ़ा रहे हैं और भारत में उनका कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
नाइल हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम सिंह चौहान ने कहा, ‘यह साझेदारी नाइल के लिए देश के बढ़ते मध्यम आय वर्ग की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने का एक अद्वितीय अवसर प्रस्तुत करती है।’
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.