scorecardresearch
Saturday, 7 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक की मुख्य बातें

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक की मुख्य बातें

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक की बृहस्पतिवार को पेश चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की मुख्य बाते इस प्रकार हैं-

* रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर कायम।

* लगातार दूसरी बार नीतिगत दर में बदलाव नहीं।

* स्थायी जमा सुविधा दर 6.25 प्रतिशत पर और सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर अपरिवर्तित।

* 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 5.1 प्रतिशत किया गया।

* चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर कायम।

* पहली तिमाही में वृद्धि दर आठ प्रतिशत; दूसरी में 6.5 प्रतिशत, तीसरी में छह प्रतिशत और चौथी में 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान।

* चालू खाते का घाटा (कैड) 2022-23 की चौथी तिमाही में और नीचे आने का अनुमान।

* रिजर्व बैंक ने गैर-बैंक पीपीआई जारीकर्ताओं को ई-रुपी वायचर जारी करने की अनुमति दी।

* बैंक रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कॉर्ड जारी कर सकेंगे।

* एमपीसी बैठक का ब्योरा 22 जून को जारी होगा।

* एमपीसी की अगली बैठक 8-10 अगस्त, 2023 को।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments