नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज को बीमा संयुक्त उद्यम फ्यूचर जनरली में अपनी हिस्सेदारी इटली की भागीदार जनरली को बेचने की अनुमति दे दी है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने फ्यूचर की कंपनियों के कुछ धारकों की शिकायत के बाद नकदी संकट से जूझ रही फ्यूचर एंटरप्राइजेज की बीमा संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बिक्री की योजना पर रोक लगा दी थी। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी जनरली को करीब 1,252 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई थी।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने इसके खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने सोमवार को शहर की अदालत के फैसले को रद्द कर दिया। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.