scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएचएफसीएल 5जी में खुले नवोन्मेष के लिए बनी ओ-आरएएन एलायंस का हिस्सा

एचएफसीएल 5जी में खुले नवोन्मेष के लिए बनी ओ-आरएएन एलायंस का हिस्सा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) दूरसंचार उपकरण और ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाने वाली एचएफसीएल लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि वह रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) में काम कर रहे मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर, विक्रेताओं, अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थानों के वैश्विक समुदाय ओ-आरएएन एलायंस में शामिल हो गयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओ-आरएएन एलायंस के सदस्य के रूप में, एचएफसीएल उन मानकों में योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करेगी जो सही मायने में खुले और बहु-विक्रेता आरएएन नेटवर्क को सुनिश्चित करते हैं।

एचएफसीएल ने कहा कि उसने 5जी क्षेत्र में खुले नवोन्मेष में तेजी लाने के लिये इस गठबंधन का हिस्सा बनी है। एचएफसीएल 5जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क और 5जी परिवहन उपकरण के लिए उत्पाद बनाने में निवेश कर रही है।

एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘‘हम ओ-आरएएन एलायंस का हिस्सा बनने से उत्साहित हैं और इसका लाभ उठाने के लिए इसके सदस्यों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।’’

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments