scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचएफसीएल को जनवरी-मार्च तिमाही में 83 करोड़ रुपये का घाटा

एचएफसीएल को जनवरी-मार्च तिमाही में 83 करोड़ रुपये का घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) घरेलू दूरसंचार उपकरण विनिर्माता एचएफसीएल को मार्च तिमाही में 83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मुख्य रूप से आप्टिकल फाइबर की मांग में कमी के कारण कंपनी को घाटा हुआ है।

कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 109 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

एचएफसीएल ने कहा कि तिमाही के दौरान एकीकृत राजस्व 800.72 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के 1,326 करोड़ रुपये से लगभग 39 प्रतिशत कम है।

31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के दौरान, कंपनी का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत घटकर 173.26 करोड़ रुपये रहा जो वित्तवर्ष 2023-24 में 337.52 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में एचएफसीएल की परिचालन आय घटकर 4,064 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल 4,465 करोड़ रुपये थी।

एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘वित्तवर्ष 2024-25 रणनीतिक उन्नति और संक्रमणकालीन चुनौतियों दोनों का वर्ष रहा। हालांकि ऑप्टिकल फाइबर केबल की मांग में गिरावट, नए पेश किए गए दूरसंचार उत्पादों से मार्जिन दबाव और हमारे ईपीसी व्यवसाय में ग्राहकों की धीमी मांग के कारण हमारा वित्तीय प्रदर्शन प्रभावित हुआ, लेकिन हम दीर्घकालिक विकास के लिए नींव मजबूत करने पर केंद्रित रहे।’

उन्होंने कहा कि 9,967 करोड़ रुपये की मौजूदा मजबूत ऑर्डर और अपने उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ, कंपनी को चालू वित्तवर्ष में समग्र आधार पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments