scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहेक्सावेयर टेक का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत चढ़ा

हेक्सावेयर टेक का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को अपने 708 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 3.24 प्रतिशत बढ़त के साथ 731 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 11.27 प्रतिशत बढ़कर 787.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 7.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 763.85 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 745.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 7.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 762.55 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 46,418.76 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में कंपनी के 11.85 लाख शेयरों और एनएसई में 189.50 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

संस्थागत खरीदारों के समर्थन से शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.66 गुना अभिदान मिला था। 8,750 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 674-708 रुपये प्रति शेयर था।

यह पूरा निर्गम बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था।

हेक्सावेयर का आईपीओ देश के आईटी सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम है। दो दशक से भी अधिक समय पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का 4,700 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ आया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments