नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मार्च में कुल बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,49,604 इकाई हो गई। कंपनी ने मार्च, 2024 में 4,90,415 वाहन बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री मार्च में 5,10,086 इकाई रही जो मार्च, 2024 के 4,59,257 इकाई के आंकड़े से 11 प्रतिशत अधिक है। निर्यात सालाना आधार पर 31,158 इकाई से बढ़कर 39,518 इकाई हो गया।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल बिक्री 58,99,187 रही, जो 2023-24 में 56,21,455 इकाई रही थी।
बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रेणी में अपनी स्थिति का विस्तार करते हुए कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक ईवी बिक्री हासिल की, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में करीब 200 प्रतिशत बढ़ी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.