scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी में 17 प्रतिशत घटी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी में 17 प्रतिशत घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत घटकर 3,88,068 इकाई रह गई।

कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 4,68,410 इकाइयां बेची थीं।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने डीलरों को घरेलू आपूर्ति 3,57,296 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,45,257 इकाई था।

पिछले महीने निर्यात बढ़कर 30,772 इकाई हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,153 इकाई था।

कंपनी ने शादी के मौसम और नए उत्पादों की पेशकश के कारण आगामी महीनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments