scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 682 करोड़ रुपये पर

हीरो मोटोकॉर्प का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 682 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नौ प्रतिशत घटकर 682 करोड़ रुपये रह गया। खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 748 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,158 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,539 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च नौ प्रतिशत बढ़कर 8,292 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,641 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments