scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 19.63 प्रतिशत बढ़ा

हीरो मोटोकॉर्प का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 19.63 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19.63 प्रतिशत बढ़कर 700.54 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 585.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से एकीकृत राजस्व जून तिमाही में बढ़कर 8,851.01 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,447.54 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 7,840.13 करोड़ रुपये हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि पहली तिमाही में उसने 13.53 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा कि जीवाश्व ईंधन से चलने वाले (आईसीई) वाहनों के कारोबार में हमारा मार्जिन अब कोविड-19 महामारी से पूर्व के स्तर के बराबर हो गया है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments