scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में हीरो उद्योग की आय में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

चालू वित्त वर्ष में हीरो उद्योग की आय में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

Text Size:

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य रत्नों, हीरों की घटती मांग और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत के हीरा उद्योग की आय में चालू वित्त वर्ष में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘पूरी दुनिया में हीरे की मांग घटने तथा कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के दोहरे झटके के बाद भारतीय हीरा उद्योग की आय चालू वित्त वर्ष में 15-20 प्रतिशत घटकर 19-20 अरब डॉलर रहने की आशंका है। पिछले वित्त वर्ष में यह एक दशक के उच्चस्तर पर थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे हीरे की कीमतों में उतार-चढ़ाव का बोझ आमतौर पर पॉलिश किए गए हीरे की कीमतों पर डाल दिया जाता है। लेकिन हीरा कारोबार में लंबे परिचालन चक्र और कमजोर मांग वजह से पॉलिश हीरों के दाम कच्चे माल के नजदीक होते जा रहे हैं।

क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी सुबोध राय ने कहा, ‘‘इससे चालू वित्तवर्ष में भारतीय डायमंड पॉलिशर्स की परिचालन लाभप्रदता 0.75 से एक प्रतिशत तक घटकर 4-4.25 प्रतिशत रह सकती है। ’’

रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण चीन के कई क्षेत्रों में तालाबंदी हुई है, जो भारतीय पॉलिश किए गए हीरों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments