scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक का बैटरी अदला-बदली प्रौद्योगिकी वाले ई-दोपहिया के लिए सन मोबिलिटी से करार

हीरो इलेक्ट्रिक का बैटरी अदला-बदली प्रौद्योगिकी वाले ई-दोपहिया के लिए सन मोबिलिटी से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने अदला-बदली वाली बैटरी प्रौद्योगिकी से लैस 10 हजार दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने के लिए सन मोबिलिटी के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत हीरो इलेक्ट्रिक अगले वित्त वर्ष के अंत तक 10 हजार दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने के लिए सन मोबिलिटी की बैटरी बदलने वाली प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिंदर गिल ने बयान में कहा, ‘‘बैटरी अदला-बदली प्रौद्योगिकी भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि के लिए एक अच्छे उत्प्रेरक के रूप में उभर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रौद्योगिकी दोपहिया वाहन खरीदने की लागत को कम करती है और साथ ही बैटरियों को लेकर आशंकाओं को भी समाप्त करती है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments