scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक ने खुदरा वित्त की पेशकश के लिए चोलामंडलम के साथ करार किया

हीरो इलेक्ट्रिक ने खुदरा वित्त की पेशकश के लिए चोलामंडलम के साथ करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि बिजली चालित दो-पहिया वाहनों के वास्ते खुदरा वित्त की पेशकश के लिए उसने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस कंपनी के साथ करार किया है।

बिजली चालित दो-पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि चोलामंडलम की देशभर में व्यापक उपस्थिति है और इस साझेदारी से कंपनी को नए बाजारों में उतरने का मौका मिलेगा।

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘बाजार परिदृश्य में अस्थिरता और टिकाऊ वाहनों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को देखते हुए यह जरूरी है कि बिजली चालित वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ठोस वित्तीय योजनाएं उपलब्ध करवाई जाएं।’’

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस कंपनी में कार्यकारी निदेशक रवींद्र कुंडु ने कहा, ‘‘सरल और नवोन्मेषी वित्तीय पेशकशों के साथ हम हीरो इलेक्ट्रिक के दो-पहिया वाहन खरीदारों के लिए बिजली चालित वाहनों को अपनाना आसान बनाएंगे।’’

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments