नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए ग्राहकों को खुदरा ऋण (फाइनेंसिंग) की सुविधा उपलब्ध कराने को निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के साथ करार किया है।
हीरो इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि ग्राहक कंपनी के 750 से अधिक डीलरों के नेटवर्क पर दोपहिया वाहनों के वित्तपोषण का विकल्प चुन सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के जरिये हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक अब कम से कम कागजी प्रक्रिया के साथ कई मूल्यवर्धित वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस समझौते से ग्राहकों को सुगम तरीके से खरीदारी का अनुभव मिलेगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.