scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक ने बैटरी प्रबंधन के लिए मैक्सवेल के साथ की साझेदारी

हीरो इलेक्ट्रिक ने बैटरी प्रबंधन के लिए मैक्सवेल के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने उन्नत बैटरी प्रबंधन प्रणालियों की आपूर्ति के लिए मैक्सवेल एनर्जी सिस्टम्स के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत मैक्सवेल अगले तीन वर्षों में अपने बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) की 10 लाख से अधिक इकाइयों की आपूर्ति हीरो इलेक्ट्रिक को करेगी।

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा कि मैक्सवेल का बीएमएस समाधान कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित और प्रदर्शन-केंद्रित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मुहैया कराने में मदद करेगा।

गिल ने कहा, ‘यह साझेदारी हमें स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने और ‘मेक इन इंडिया मिशन’ का समर्थन करने में मदद करेगी, जिससे हमारी आयात निर्भरता कम हो जाएगी।’

बयान के मुताबिक, दोनों साझेदार भारतीय ‘ईवी’ बाजार के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की एक नई श्रृंखला लाने पर काम करेंगे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments