scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में समझौता किया

हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वाहन क्षेत्र की कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक रणनीतिक समझौते की बुधवार को घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत, बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महिंद्रा समूह मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित अपने संयंत्र में हीरो इलेक्ट्रिक की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक ‘ऑप्टिमा’ और ‘एनवाईएक्स’ का विनिर्माण करेगा।

बयान में कहा गया कि इस समझौते के बाद और लुधियाना स्थित केंद्र का विस्तार करने से हीरो 2022 तक प्रतिवर्ष दस लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण की मांग को पूरा करने में सक्षम होगा।

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ‘‘इस साझेदारी में दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में एक दूसरे के गहरे ज्ञान का लाभ उठाएंगी और अगले कुछ वर्षों में नए उत्पादों का निर्माण करेंगी।’’

महिंद्र ऐंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो ऐंड फार्म) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी से दोनों कारोबारों की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments