scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहेलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

हेलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) हेलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के प्रमुख संस्थापक समीर अरोड़ा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हेलियोस कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी, 2021 में सेबी के पास म्यूचुअल फंड कारोबार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था।

हेलियोस कैपिटल के कोष प्रबंधक अरोड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बृहस्पतिवार को लिखा, मैं यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं कि सेबी ने हेलियोस म्यूचुअल फंड को मंजूरी दे दी है। हमें इस नए उपक्रम की सफलता के लिए आपके सहयोग की जरूरत है।

अरोड़ा 20 साल पहले अलायंस कैपिटल छोड़ने के बाद एक बार फिर म्यूचुअल फंड उद्योग में वापसी कर रहे हैं। वह अलायंस कैपिटल के भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार के मुख्य निवेश अधिकारी थे।

हेलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से सितंबर, 2022 में सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।

जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड और ओल्ड ब्रिज कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भी म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए सेबी से मंजूरी का इंतजार है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments